प्रतापपुर न्यूशिवमंदिर के प्रांगन में महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर भक्तिजागरण व रासलीला का किया गया आयोजन
प्रतापपुर प्रखंड के न्यूज शिवमंदिर के प्रांगन मे बुधवार रात्रि को भक्तिजागरण कार्यक्रम व रासलीला का आयोजन किया गया ।यह आयोजन न्यूज शिवमंदिर के अध्यक्ष मंटू गुप्ता, सचिव मनोज गुप्ता, नयन प्रसाद, निर्मल राम, अजय राज,संजय कुमार सहित कमिटी के सदस्यो के द्वारा किया गया ।भक्तिजागरण व रासलीला कार्यक्रम मे सभी कलाकार बनारस से कमिटी के द्वारा बुलाये गये थे।कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि कांग्रेस के युवा जिला अध्यक्ष मोती पासवान, विशेष अतिथि मे प्रतापपुर मुखिया रीना देवी,समाजसेवी केदार ठाकुर,सहित पूजा समिति के पदाधिकारियो के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया ।मौके पर मुख्य अतिथियो व विशेष अतिथियो ने कार्यक्रम में आये दर्शको,श्रद्धालुओ को शांति पूर्वक कार्यक्रम का आनन्द लेने की अपील किया ।मौके पर भक्तिजागरण के कलाकारो के द्वारा एक भक्ति गीत से कार्यक्रम का शुरूआत किया गया ।इसके बाद एक से बढकर एक भक्तिगीत,रिकाकार्डिंग नृत्य,संगीत प्रस्तुत किया गया ।कलाकारो के द्वारा रिकार्डिंग नृत्य व संगीत से कार्यक्रम मे शामिल श्रद्धालु व दर्शको ने रात भर आनन्द लिया तथा कलाकारो के रिकार्डिंग नृत्य पर खूब झूमे।वह कलाकारो ने बीच बीच मे भक्तिमय रासलीला प्रस्तुत किया गया।रासलीला कार्यक्रम मे कलाकारो के द्वारा अभिनय को शांत स्वभाव व ध्यान पूर्व सुना गया।यह कार्यक्रम गुरूवार सुबह चार बजे प्रस्तुत किया गया ।कार्यक्रम को सफल बनाने मे जिला कांग्रेस के युवा अध्यक्ष सह मुख्य अतिथि मोती प्रतापपुर मुखिया रीना देवी,सेवानिवृत सैनिक सह समाजसेवी केदार ठाकुर ,सेवानिर्वत शिक्षक देवनन्दन पासवान, पूजा समिति के अध्यक्ष मंटू गुप्ता,सचिव मनोज गुप्ता ,संरक्षक इन्द्रजीत कुमार समेत संजय कुमार, अजय राज,महेन्द्र प्रसाद, सुरेश कुमार, मुखिया प्रतिनीधि अशोक कुमार,सोनु कुमार,नयन प्रसाद, निर्मल राम, गजेन्द्र राम,मृत्युंजय राम,समेत न्यूज शिवमंदिर के दर्जनो कमियो का सराहनीय योगदान रहा है । सत्येंद्र कुमार