अफीम तस्करों के विरुद्ध चतरा पुलिस लगातार एक्शन में दिख रहा है चतरा पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन के निर्देश पर चतरा के हंटरगंज थाना अंतर्गत लगातार पोस्ता की खेती को विनाष्टिकरण किया जा रहा है बता दें कि पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन को लगातार सूचना मिल रही थी क्या हंटरगंज थाना क्षेत्र के कई गांव में अफीम की खेती लहलहा रही है जिसे सत्यापन किया गया और आज हंटरगंज थाना क्षेत्र के कोलवा ,गायगघाट, बेदोली, इत्यादि क्षेत्रों में अवैध पोस्ता की खेती को करीब 05 एकड़ में विनष्ट किया गया यह विनाष्टिकार प्रोबेशनर डीएसपी धनंजय राम व थाना प्रभारी सचिन कुमार दास के नेतृत्व में विनाष्टिकरण ट्रैक्टर और सभी जवानों के साथ लाठी से पिट कर किया गया
add a comment