इटखोरी प्रखंड के अंतर्गत भुरकुंडा जंगल में एक 12 चक्का ट्रक पलट गई, गाड़ी नम्बर cg7ca.5237 है गाड़ी मे कबाड़ी का समान लोड थी, चन्दवा से 15 टन गाड़ी मे लोड कर बरही जा रहा था, उसी बिच भूरकुंडा जंगल मे अनियंत्रित हो कर ट्रक पलट गया, ये घटना लगभग सुबह 2.30 बजे हुई, गाड़ी मे अकेला चालक था चालक को हलकी फूलकी चौटें लगी है, चालक का नाम अजय कुमार है अजय कुमार ने बताया की में चंदवा से कबाड़ी लोड कर आ रहा था,भूरकुंडा मे अंबैलेंस हो गया
add a comment