प्रतापपुर :-चतरा जिला के नोडेल पदाधिकारी uid के पत्रांक 143 दिनांक 8/2/22 के आलोक में शनिवार को सिदकी पंचायत के हिन्दिया कला गांव के आदिम जनजाति बैगा बिरहोर के 50 बच्चों को नया आधार तथा कई परिवार का आधार अपडेट किया गया ।यह आधार बैगा बिरहोर के अन्तर्गत पीटीजी बच्चो एवं परिवारों का नेटवर्क क्षेत्र मे लाकर बनाया गया मौके पर ब्लौक आधार ऑपरेटर गौतम कुमार ने बताया कि हिन्दिया कला गांव में नेटवर्क नही रहने तथा बिजली नही होने के कारण आदिम जनजाति बैगा बिरहोर के परिवारो को रिजर्व वाहन के द्वारा नेटवर्क क्षेत्र लाकर नया आधार व आधार अपडेट किया गया । आगे बताया कि देवकुंडी, भिथा,गजहर,कुब्बा मे रहने वाले बैगा बिरहोर का आधार बनाया जा चुका है जहकि जावादोहार,गुरतुरी,सिदकी,झांटी,परहियाडीह, हेसातू गांव को बनाना बाकी है। जिन आदिम जनजाति बैगा बिरहोर का शनिवार को नया आधार बनाया गया है उनमे संजीत बिरहोर, सिन्टु बिरहोर, कमलेश बिरहोर, सुनिल बिरहोर, रामजीत बिरहोर, आदो बिरहोर, कृतिका कुमारी,मीना कुमारी, मुनिया कुमारी, अशिला देवी,रीता कुमारी, प्रियंका कुमारी,अनिगा कुमारी,निरंजन बिरहोर,सिबुर बिरहोर समेत कई अन्य लोग शामिल है। सत्येंद्र कुमार
add a comment