Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Sunday, October 19, 2025
Chatra News

आरएनएम कॉलेज में बड़े ही धूम धाम से वार्षिक खेल कुद प्रतियोगिता का हुआ समापन

हंटरगंज :-राम नारायन मेमोरियल डिग्री कॉलेज के स्टेडियम में शनिवार को छः दिवसीय वार्षिक खेल कुद प्रतियोगिता का समापन बड़े ही धूम धाम हुआ।इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विनोबा भावे विश्व विद्यालय के पीआईओ डॉ प्रमोद कुमार , विशिष्ट अतिथि के रूप में चतरा विधानसभा के पूर्व विधायक जनार्दन पासवान एवं सम्मानित अतिथि के रूप में सीओ मिथिलेश कुमार खासतौर से मौजूद रहे। अतिथियों ने कहा कि खेल कूद से जहां मानसिक एवं शारीरिक विकास होता है वहीं खेल कूद से आपसी भाई चारा को बढ़ावा भी मिलता है जिससे एक बेहतर समाज का निर्माण होता है।यही एक ऐसा जगह है जहां किसी जाति धर्म भेद भाव का द्वेष नहीं रहता ।आपसी सौहार्द का संगम स्थल खेल मैदान होता है। इस आधुनिक युग में खेल से जुड़े लोगों ने देश में कई कीर्तिमान स्थापित किया है जिस से देश गौरवान्वित महसूस करता है। प्रतिस्पर्धा के क्षेत्र में खिलाड़ी अपनी शक्ति का प्रदर्शन साबित कर सके।अतिथियों ने जोर देकर कहा की खेल को और भी बढ़ावा देने पर बल दिया ताकि खिलाड़ी ओलंपिक के मैदान तक जा सके ।खेल में भी एक असीम संभावना छिपी हुई है। छः दिवसीय वार्षिक खेल कुद प्रतियोगिता में एक सौ,दो सौ,चार सौ,आठ सौ मीटर की दौड़ ,गोला फेंक ,डिस्क थ्रो,कबड्डी, वॉली बाल ,ऊंची कुद,लंबी कुद,धीमी गति साइकिल,सुई धागा और संगीत में उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं में सर्व श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वालों में गुड्डू कुमार एवं छात्राओं में मुस्कान कुमारी को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया।कबड्डी में एनएसएस की आयुषी कुमारी की टीम ने अपनी दब दबा बनाए रखी।जबकि छात्रों में ऋषभ कुमार गुप्ता ने जीत का प्रचम लहराया। गोला फेंक में गुलशन परवीन ,डिस्क थ्रो में नेहा नाजनीन,संगीत में अंजु कुमारी और सौरभ दुबे ,सुई धागा में सत्यप्रित कौर, साईकिल की धीमी रेस में वर्षा कौर,ऊंची कूद में सोनाली कुमारी ने प्रथम स्थान प्राप्त कर जीत हासिल किया।पूरे खेल का नेतृत्व प्राचार्य प्राचार्य प्रोफ़ेसर जैनेंद्र कुमार सिंह ने कोऑर्डिनेटर प्रोफेसर फखरुद्दीन अंसारी प्रोफेसर अनिल कुमार सिंह एनएसएस कार्यक्रम पदाधिकारी डा फहीम अहमद ओमप्रकाश निलिंदु, उमेश कुमार सिंह, शिव रतन सिंह,चंदन कुमार, अलावा कॉलेज के शिक्षक शिक्षकेतर कर्मचारीयों ने सफल आयोजन में महती भूमिका निभाई।इस कार्यक्रम में प्रतिभागियों के आए हुए सम्मानित अभिभावको पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया।

Leave a Response