देवकुण्डी के 35 आदिम जनजाति बैगा बिरहोर के बच्चो व परिवार को बनाया गया नया नि: शुल्क आधार
चतरा जिला के नोडेल पदाधिकारी uid के पत्रांक 143 दिनांक 8/2/22 के आलोक में मंगलवार को योगियारा पंचायत के देवकुण्डी गांव के आदिम जनजाति बैगा बिरहोर के 35 बच्चों को नया आधार तथा कई परिवार का आधार अपडेट किया गया ।यह आधार बैगा बिरहोर के अन्तर्गत पीटीजी बच्चो एवं परिवारों का नेटवर्क क्षेत्र मे लाकर बनाया गया मौके पर ब्लौक आधार ऑपरेटर गौतम कुमार ने बताया कि देवकंडी गांव में नेटवर्क नही रहने तथा बिजली नही होने के कारण आदिम जनजाति बैगा बिरहोर के परिवारो को रिजर्व वाहन के द्वारा नेटवर्क क्षेत्र लाकर नया आधार व आधार अपडेट किया गया ।मौके पर देवकुंडी गांव के आदिम जनजाति के बैगा बिरहोर के पुरूष, महिला व बच्चे शामिल थे सत्येन्द्र प्रसाद
add a comment