Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Saturday, October 18, 2025
Chatra News

कई माह से खराब पड़ी है चापानल पानी पानी के लिए तरस रहे हैं ग्रामीण।

प्रतापपुर प्रखंड क्षेत्र के सतबहिनी गाँव मे करीब एक महीने से 3 चापानल ख़राब रहने की वजह से सतबहिनी गाँव के ग्रामीण पानी पीने के लिए तरस रहे हैं। इस संबंध में ग्रामीण सुरेंद्र यादव, कपिलदेव यादव, अखिलेश कुमार यादव, गणेश प्रताप यादव, कुलदीप राज यादव, पवन कुमार, वीरेंद्र कुमार यादव, प्रमोद कुमार, उमेश यादव, आदि ने बताया कि इस चापानल की मरम्मत हेतू सिद्की पंचायत के मुखिया सरिता देवी के पास कई बार ग्रामीण गए ,लेकिन पंचायत के मुखिया ने कोई महत्व नहीं दिया। यही कह कर अपना पल्ला झाड़ लेते हैं कि मुखिया के फंड में चापानल मरम्मत के लिए राशि नहीं है। ग्रमीणों ने बताया कि खराब पड़े चापानल का पाइप व चैन ख़राब हो जाने की वजह से चापानल से पानी नहीं निकलता है। ग्रमीणों ने जिला प्रशासन से इस चापानल को अविलंब दुरुस्त कराने की मांग की है। ताकि आने वाले गर्मी में ग्रमीणों को पेयजल का संकट से निजात मिल सके। बताया जाता है कि इन दिनों प्रतापपुर प्रखंड की कई पंचायतों में ऐसी समस्या है। सोलर जलापूर्ति संयंत्र भी कई जगह खराब पड़े हुए हैं। विधायक मद से सभी पंचायत में पांच पांच चापानल लगाने की स्वीकृति हुई थी लेकिन चापानल अधिष्ठापन का कार्य भी काफी धीमी गति से चल रहा है। वहीं एसआर कोटा से मरम्मत कार्य मे भी विभागीय लापरवाही देखी जा रही है। ग्रमीणों ने इस मामले में पीएचडी के कार्यपालक अभियंता को भी फोन कर सूचना दी है।वही सिदकी पंचायत की मुखिया सरिता देवी ने बताया कि चापानल खराब होने की सूचना है,पीडब्लूडी विभाग के कर्मियो को सूचित किया गया है,जल्द चापानल को ठीक करवा दिया जाएगा । सत्येन्द्र प्रसाद

Leave a Response