चतरा में नशे के सौदागरों के विरूद्ध चतरा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. एसपी राकेश रंजन को मिली गुप्त सूचना के आधार पर ब्राउन शुगर के खेप के साथ 5 तस्करो को सदर थाना पुलिस ने दबोचा है। गिरफ्तार तस्करों के पास से पुलिस ने 7. 56 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ, तस्करी का 5 हजार 960 रुपया नगद, विभिन्न कंपनियों के चार मोबाइल फोन व एक बाइक भी जप्त किया है। एसडीपीओ अविनाश कुमार ने बताया कि एसपी राकेश रंजन को गुप्त सूचना मिली थी कि शहर के महुआ चौक पर ब्राउन शुगर बेचने व खरीदने वाले गिरोह के लोग सक्रिय हैं। इसी सूचना के सत्यापन के पश्चात टीम गठित कर महुआ चौक पर छापेमारी की गई। जिसमें ब्राउन शुगर बेंचते व पीते हुवे 5 लोग पकड़े गए। पकड़े गए आरोपियों में मो तालिब उर्फ राजा, मो सरहद,संजय यादव उर्फ टुन्नी, मो अजहर एव फिरोज हसन का नाम शामिल है।
add a comment