Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Wednesday, July 9, 2025
Chatra News

Chatra:-पोषण पखवाडा एवं जल संचयन हेतू जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

प्रतापपुर प्रखंड के घोरीघाट, एघारा एवं टंडवा में संकुल स्तरीय संगठन के द्वारा मंगलवार को पोषण पखवाडा एवं जल संचयन अभियान के अन्तर्गत जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया ।जिसका नेतृत्व जेएसएलपीएस के बीपीएम नीरज सिंह के द्वारा किया गया ।इस अभियान में घोरीघाट, एघारा, टंडवा की महिलाएं शामिल हुये।इस जागरूकता कार्यक्रम मे जल बचाने और पोषण के विभिन्न विषयो पर गहन चर्चा किया गया ।तथा जलसंचय को बचाने का संकल्प लिया गया।मौके पर जेएसएलपीएस के सीसी,बीएफटी, सक्रीय महिला, संकुल स्तरीय संगठन की दर्जनो महिलाएं शामिल थे।

Leave a Response