Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Sunday, October 19, 2025
Chatra News

सीसीएल के आम्रपाली में रक्तदान शिविर का आयोजन, 68 रक्तवीरों ने किया रक्तदान

चतरा : आम्रपाली में बुधवार को महालक्ष्मी इंफ्रा कॉन्ट्रेक्ट लिमिटेड के सौजन्य से तथा कंपनी प्रबन्धक के पुत्र की पुण्यतिथि के अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम रेड क्रॉस सोसाइटी चतरा के तत्वावधान में तथा सतर्कता जागरूकता अभियान के तहत संपन्न हुआ। रक्तदान शिविर का शुभारंभ सीसीएल महालक्ष्मी के प्रबंधक सुरेश पटेल तथा जीएम ऑपरेशन सीसीएल ए.के. बी. सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। इस अवसर पर सीएसआर हेड मोहसिन , महालक्ष्मी इंफ्रा के अधिकारी एम.के. राव, रंजीत सिन्हा, सोनू सिंह, केतन पटेल , रेड क्रॉस के सचिव धर्मेंद्र पाठक, वाइस चेयरमैन विवेक केशरी, एमपीडब्ल्यू रत्नेश कुमार, मो तस्लीम, निर्भय कुमार, मधुलता कुमारी, सुप्रिया कुमारी, सुमन कुमारी, जयंती कुमारी, विजय कुमार सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे। शिविर में कुल 68 रक्तवीरों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया। कार्यक्रम में शामिल अधिकारियों ने रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन किया और उनके इस पुनीत कार्य की सराहना की। जीएम ए.के. बी. सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि “रक्तदान महादान है। एक यूनिट रक्त किसी जरूरतमंद की जिंदगी बचा सकता है। इसीलिए हर स्वस्थ व्यक्ति को समाज के हित में नियमित रूप से रक्तदान करना चाहिए।”वहीं रेड क्रॉस सोसाइटी के पदाधिकारियों ने भी रक्तदाताओं को धन्यवाद देते हुए कहा कि ऐसे आयोजन समाज को सच्ची मानवीय सेवा की दिशा में प्रेरित करते हैं।
बाइट : ए के बी सिंह, जीएम सीसीएल।

Leave a Response