चतरा :-कुंदा थाना को मिली बड़ी कामयाबी 16 किलो गांजा 33 किलो 800 ग्राम डोडा के साथ तीन तस्कर को गिरफ्तार किया यह जानकारी सिमरिया अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अशोक प्रियदर्शी ने प्रेस वार्ता में दी उन्होंने कहा कि पुलिस अधीक्षक को मिली गुप्त सूचना की कुंदा थाना क्षेत्र के ग्राम कुटिल से कुछ व्यक्ति अवैध रूप से गांजा व डोडा का तस्करी करने वाला है जिसे लेकर कुंदा प्रखंड विकास पदाधिकारी के नेतृत्व में छापेमारी टीम का गठन किया गया छापेमारी टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मदारपुर गांव से पहले मोड़ पर वाहन चेकिंग अभियान लगाया वाहन चेकिंग के दौरान तीन व्यक्ति को अवैध गांजा के साथ गिरफ्तार किया जिसके निशानदेही पर मदारपुर गांव से लगभग 1 किलोमीटर पहले जंगल में दो बोरे में अवैध डोडा को बरामद किया गिरफ्तार व्यक्तियों में नंदू रजक उम्र 28 वर्ष पिता महेश रजक ग्राम कुटिल थाना कुंदा का रहने वाला है, गोविंद कुमार महतो उम्र 22 वर्ष पिता बलदेव महतो, जितेंद्र कुमार महतो उम्र 18 वर्ष पिता चरण महतो दोनों शौकीन छंछडो टोला थाना प्रतापपुर मधुबन जिला गिरिडीह का रहने वाला है गिरफ्तार व्यक्ति के पास से 2 स्मार्टफोन स्प्लेंडर मोटरसाइकिल रजिस्ट्रेशन नंबर JH03C8169 हैं गिरफ्तार युवकों कुंदा थाना कांड संख्या 49/22 धारा 15/18/20/25/27A/29 एनडीपीएस एक्ट के तहत न्यायिक हिरासत में भेजा गया
add a comment