सिकीदाग में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार के तहत शिविर में 1416 आवेदन प्राप्त हुआ,434 मामले का निष्पादन
कुंदा/चतरा :- आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को सिकीदाग पंचायत सचिवालय में शिविर लगाया गया.उदघाटन बीडीओ बिपिन कुमार भारती,पंच सदस्य दिव्या भोक्ता,मुखिया अनिता देवी,प्रमुख प्रतिनिधि जयराम भारती,बीपीओ अजय सिन्हा ने सँयुक्त रूप से फीता काटकर किया.संचालन मुखिया प्रतिनिधि अखिलेश प्रसाद यादव ने किया.शिविर में कुल 1416 आवेदन में 982 लंबित 434 आवेदन का हुआ ऑन द स्पॉट निष्पादन.बीडीओ ने शिविर में सभी विभाग द्वारा लगाये गये स्टॉल का घूम घूम कर निरीक्षण किया.साथ ही स्टॉल में उपस्थित कर्मियों को गरीबों के उनके लाभ देने का निर्देश दिया.लोगों के बीच सोना सोबरन धोती साड़ी योजना के तहत लाभुकों के बीच धोती साड़ी,आदिम जनजाति व जरूरतमंद लोगों के बीच कम्बल का वितरण किया.जेएसएलपीएस के सखी मंडल के बीच 12 लाख का चेक व रामपुकार यादव को दो लाख का चेक डमी दिया गया.साथ ही किसानों के बीच बीज वितरण किया गया.उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार के चार साल पूरा होने के उपलक्ष पर शिविर का आयोजन किया गया.शिविर में ही लोगों की समस्या का समाधान किया जा रहा है. लोग सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ उठा रहे हैं दो सालों में इस कार्यक्रम का लाभ योग्य लोगों को मिला है.बीडीओ ने लोगों से बिचौलियों के चक्कर में नहीं पड़ने की अपील की है.शिविर में कई गांव से लोग पहुंचे और योजनाओं का लाभ लेने के लिए आवेदन दिया.शिविर में आए लोगों को राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं की जानकारी दी गयी.अबुआ आवास, सावित्रीबाई फूलों किसोरी समृद्धि योजना,पेंशन,बिरसा आवास,सिंचाई कूप योजना,मत्स्य पालन,कल्याण विभाग,बाल विकास परियोजना,जेएसएलपीएस,कृषि,विधुत,प्रज्ञा केंद्र,बैंक,खाद्य आपूर्ति,मनरेगा,आधार सेंटर,शिक्षा,पीएचडी समेत कई विभाग के स्टॉल के माध्यम से लोगों को लाभ दिया गया.शिविर में सबसे अधिक आवेदन अबुआ आवास का आवेदन प्राप्त हुआ.बीडीओ ने कई वृद्ध आवेदकों से मिलकर जनसमस्या सुनकर उन्हें निष्पादन किया.शिविर में पंचायत प्रतिनिधि,पदाधिकारी और कर्मी उपस्थित थे
शिविर में कई आवेदकों को मिला लाभ,जिला प्रशासन के प्रति जताया आभार
आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत सिकीदाग पंचायत सचिवालय में शिविर का आयोजन किया गया जिसमें कई वृद्धा पेंशन,विधवा पेंशन, मनरेगा जॉब कार्ड, राशनकार्ड,सावित्रि बाई फूलों समृद्धि योजना के तहत कई आवेदकों को ऑन द स्पॉट योजना का लाभ दिया गया आवेदक योजना के लाभ लेकर काफी खुश दिखे उन्होंने प्रखंड प्रशासन और जिला प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त किया है
अनुमंडल रिपोर्टर : मो० साजिद