डोभा में गिरा 12 वर्षीय बच्चा ग्रामीणों की तत्परता से बच्चे को निकाल कर भेजा गया अस्पताल,बच्चा सुरक्षित


गिद्धौर (चतरा): प्रखंड के बारीयातु में शुक्रवार को एक बच्चा डोभा में डूब गया। आनन-फानन में ग्रामीणों ने बच्चे को डोभा से निकालकर प्राथमिक उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गिद्धौर लाया जहां से प्राथमिक उपचार के पश्चात बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल चतरा रेफर कर दिया गया।घटना की जानकारी मिलते ही अंचलाधिकारी जय शंकर पाठक मौके पर पहुंच कर घटना की विस्तृत जानकारी लिया।जबकि सरकारी वाहन से बच्चे को इलाज के लिए गिद्धौर लाया।बच्चा बारियातु के अशोक विश्वकर्मा के पुत्र आदर्श कुमार(12)बताया जा रहा है बताया जाता है कि बच्चा पास के डोभा के समीप खेल रहा था। इसी क्रम में बच्चा का पैर फिसल गया।जिससे बच्चा डोभा में डूब गया।साथ में खेल रहे बच्चे इसकी सूचना तुरंत परिजनों को दी।जिसके पश्चात परिजनों ने बच्चे को डोभा से बाहर निकाला।बच्चा का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गिद्धौर में प्राथमिक इलाज किया गया।जिसके पश्चात बेहतर इलाज के लिए चतरा रेफर कर दिया गया।बच्चा की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है।