इटखोरी प्रखण्ड अंतर्गत कोनी पंचायत के सोनपुरा गाँव निवासी आदित्य सिंह के मवेसी चरने के दौरान 11000 बिजली प्रवाहित तार के चपेट में आने से मोके पर ही मौत हो गई ! मवेसी मालिक आदित्य सिंह के द्वारा बताया गया कि रोज के तरह दिन शनिवार को मेरी गाय चरने के लिए गई हुवी थी कि 11000 बिजली प्रवाहित तार के चपेट में आने से मवेसी की मौत हो गई ए सारा सर विभाग के उदासीनता के कारण हुवा ! इससे पहले कितने पसुओ के जान इसी तार के चपेट में आने से हुवी है विभाग को ग्रामीणों के द्वारा आगाह किया गया लेकिन तार व पोल को दुरुस्त नही किया गया जिसका खामियाजा किसान भुगत रहे हैं अंचलाधिकारी व प्रसासन इटखोरी को सूचना देने पर कोई सुनवाई नही हुवी मेरी मवेसी बड़ी मवेसी थी दो महीने में बच्चा देने वाली थी ! मवेसी मालिक के द्वारा प्रसासन व विभाग से मोवाईजे की माग किया गया है!
संतोष कुमार दास