हंटरगंज पुलिस ने 83 बोतल विदेशी शराब के साथ एक तस्कर को किया गिरफ्तार हंटरगंज से ऑटो में छुपाकर गया ले जायी जा रही विदेशी शराब की खेप को हंटरगंज पुलिस ने गुरुवार की सुबह जब्त किया है। टेम्पो में सवार गया का एक तस्कर भी पकड़ा गया है। प्रशिक्षु डीएसपी धनंजय कुमार राम ने बताया कि टेम्पो में एक तहखाना बनाकर शराब ले जाया जा रहा था। तलाशी के दौरान तहखाने से 83 पीस अंग्रेजी शराब की बोतल बरामद हुई है। टेम्पो पर बैठे एक तस्कर मकनपुर बम नदी थाना बाराचट्टी जिला गया का निवासी है जिसे गिरफ्तार किया गया है। आगे की कार्यवाही करते हुए एफआईआर दर्ज कर न्यायायिक अभिरक्षा में जेल भेजा जा रहा है।
add a comment