Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Tuesday, December 24, 2024
Chatra News

हंटरगंज आरएनएम कॉलेज में वार्षिक खेल कुद प्रतियोगिता का हुआ शुभ आरंभ

हंटरगंज के राम नारायण मेमोरियल डिग्री महाविधालय के स्टेडियम में छह दिवसीय वार्षिक खेल कुद प्रतियोगिता का शुभ आरंभ सोमवार को किया गया। इस प्रतियोगिता का विधिवत उद्घाटन चतरा विधान सभा के पुर्व विधायक जनार्दन पासवान एवं बीस सूत्री उपाध्यक्ष प्रभु दयाल यादव,बीस सूत्री सदस्य जयराम भुइयां ने संयुक्त रूप से किया।इस मौके पर अतिथियों को महाविधालय के प्राचार्य प्रो जैनेंद्र कुमार सिंह एवं एनएसएस के स्वयं सेवकों ने बुके देकर सम्मानित किया।अंजु कुमारी के द्वारा राष्ट्रीय गीत एवं एनएसएस की अंजली कुमारी,सत्यप्रीत कौर,आयुषी कुमारी ने संयुक्त रूप से स्वागत गीत गया।राष्ट्रीय गान गा कर प्रतियोगिता में भाग लेने वालों के बीच उत्साह बढ़ाने का काम किया गया।जिस से प्रतिभागी काफी उत्साहित नजर आए।इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने प्रतिभागियों को हौसला बढ़ाते हुए कहा की प्रतिस्पर्धा के युग में इसी मैदान से आप लोग देश स्तर से लेकर ओलंपिक के मैदान तक जा सकते हैं।ऐसे ही क्षेत्रों के प्रतिभागी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपने देश का नाम रौशन कर रहे हैं। जिससे देश काफी गौरवान्वित हो रहा है। इसी मैदान से आज संकल्प लेने पर बल दिया गया।छात्र छात्राओं के बीच सौ,दो सौ , एवं चार सौ मीटर दौड़ कराया गया।साथ ही डिस्क थ्रो,गोला फेंक प्रतियोगिता कराई गई। पुरे खेल कुद की मॉनिटरिंग नेक कोऑर्डिनेटर प्रो फखरुद्दीन अंसारी,प्रो अनिल कुमार सिंह,प्रो ओम प्रकाश निवलिंदु,प्रो उमेश कुमार सिंह,प्रो रेयाजउद्दीन अंसारी ,प्रो शिवरतन सिंह,प्रो सुबोध कुमार सिंह,प्रो चंदन कुमार सिंह के अतरिक्त महाविधालय के सभी कर्मचारियों ने महती भूमिका निभाई।

Leave a Response