Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Friday, December 27, 2024
Chatra News

स्वंय सहायता समूह को ऋण मुहैया कराने एवं ऋण लिंकेज हेतू लिए किया गया दस्तावेज का सत्यापन

प्रतापपुर प्रखंड के घोडदौड पंचायत के नवसृजित प्राथमिक विद्यालय के प्रांगन मे शनिवार को स्वंय सहायता समूह को बैंको से ऋण मुहैया कराने तथा उन्हें आजिविका के क्षेत्र मे आगे बढाने के लिए ऋण लिंकेज हेतू दस्तावेज का सत्यापन शिविर लगाकर किया गया ।यह कार्यक्रम झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक एवं जेएसएलपीएस के तत्वाधान में किया गया ।मौके पर पांडेयपुरा झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक के शाखा प्रबंधक एस के बनर्जी,सहायक बिजेन्द्र कुमार, प्रतापपुर झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक के शाखा प्रबंधक संजीव कुमार पांडेय, बीपीएम नीरज सिंह, सी सी मनोज कुमार बैंक सखी सहित स्वंय सहायता समूह के कई महिलाएं शामिल थे। मौके पर शाखा प्रबंधक एस के बनर्जी,बीपीएम नीरज सिंह व बैंक के अन्य कर्मियो ने शिविर मे शामिल महिलाओ का आधार, बैंक पासबुक,बैंक स्टेटमेन्टस,बैठक रजिस्टर,ऋण पंजी ,बैठक पंजी सहित कई दस्तावेज का सत्यापन व मिलान किया गया।मौके पर स्वंय सहायता समूह की महिलाओ को ऋण एवं आजिविका को बढाने को लेकर कई आवश्यक निर्देश व जानकारी दिया गया ।शिविर में प्रगति,हरियाली,चांद,पूजा,दूर्गा, उर्मिला समूह की दर्जनो महिलाओ के द्वारा प्रधानमंत्री जीवन बीमा,अटल पेंशन के लिए बैंक को आवेदन दिया गया ।मौके पर सक्रीय महिला कांति देवी,रामखेलावन कुमार सहित कई अन्य लोग शामिल थे। सत्येंद्र कुमार

Leave a Response