Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Friday, December 27, 2024
Chatra News

समाज में महिलाओं का सम्मान कर परिवार में खुशियाली लायें — साहिन खान(महिला गजवा निवासी

प्रतापपुर :समाज में महिलाओ को सम्मान कर परिवार में खुशियाली लायें प्रखंड के वासी।उक्त बातें मंगलवार को अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर गजवा निवासी व समाजसेवी सह जिला परिषद भाग 1 के भावी प्रत्यासी साहिन खान ने कही। उन्होने मंगलवार को योगियारा, मैराग,खरैया गांव का भ्रमण कर समाज व गांव की दर्जनो महिलाओ से मिलकर महिला दिवस पर बधाई दिया ।साथ ही गांव के पुरूषो,युवाओ व बुजूर्गो को कहा कि यदि नई समाज ,खुशियाली समाज,विकसित समाज व परिवार का निर्माण करना है तो हर हाल में महिलाओ का आदर,सत्कार,मान – सम्मान व प्रतिष्ठा देना होगा।तभी एक सशक्त परिवार व सम्माज का निर्माण संभव हो पायेगा।उन्होंने बताई कि समाज की महिलाएं एक अहम हिस्सा है, लेकिन वक्त के साथ महिलाएं समाज व राष्ट्र के निर्माण का एक अहम हिस्सा बन चुकी है। घर परिवार से निकलकर अब महिलाएं चाहरदीवारी से बाहर कर कई क्षेत्रो मे कार्य कर सफलता हासिल कर रही हैखेल जगत से लेकर मनोरंजन,राजनीतिक से लेकर सैन्य व रक्षा मंत्रालय तक पहुंच चुकी है।वह अब स्वतंत्र रूप से कार्य करने मे सक्षम हो चुकी है,अपने पैरो पर खडा होकर परिवार को चला व देख रही है। इस लिए महिलाओ का सम्मान कर जरूरी है।उन्होने ग्रामीणो को कई तरह से भी जागरूक किया।इस मौके पर साहेब रहमान खान, गौतम भारती,विजय पासवान, बासुदेव ठाकुर, मनोज यादव,समताल यादव, विजय यादव, सतीश साव,अरूण शर्मा,रघु यादव, चन्द्रदेव यादव, प्रवेश गुप्ता,ननकु भारती,महाबीर यादव, मनोज कुमार यादव, राजेन्द्र यादव, बसंत कुमार सिंह ,अनिता देवी,रखी देवी,सुशिला,देवी,पार्वति देवी,सुखिया देवी,मनवा देवी,सुनिता देवी,कांति देवी,रूमिया देवी,बसंती देवी सहित कई अन्य लोग शामिल थे सत्येंद्र प्रसाद

Leave a Response