Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Sunday, October 19, 2025
Chatra News

राज्य के श्रम नियोजन प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग के मंत्री एवं अपर सचिव डीपी आईआईटी विभाग, भारत सरकार के प्रस्तावित चतरा दौरे की तैयारियों को लेकर उपायुक्त अबु इमरान ने बैठ कर दिए आवश्यक निर्देश।

 Chatra:- डिपार्टमेंट ऑफ प्रोमोशन फ़ॉर इंडस्ट्री एंड इंटरनल ट्रेड,भारत सरकार के अपर सचिव अनिल अग्रवाल एवं 25 जुलाई/ 28 जुलाई 2022 को राज्य के श्रम नियोजन प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग मंत्री, श्री सत्यानंद भोक्ता का चतरा जिला का दौरा प्रस्तवित है, जिसे लेकर आज समाहरणालय के सभागार में उपायुक्त अबु इमरान ने सभी संबंधित अधिकारियों को उक्त दौरे को लेकर तैयारियां करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया है। उन्होंने परिषदन भवन की अच्छे से साफ सफाई, पेयजल समेत अन्य को लेकर आवश्यक निर्देश दिए। वहीं सभी संबंधित अधिकारियों को अपने अपने विभाग से संबंधित अद्यतन प्रगति प्रतिवेदन तैयार करने का निर्देश दिया है। उल्लेखनीय है कि अनिल अग्रवाल, अपर सचिव डिपार्टमेंट ऑफ प्रोमोशन फ़ॉर इंडस्ट्री एंड इंटरनल ट्रेड,भारत सरकार एवं उनकी टीम के साथ 18 जुलाई 2022 से तीन दिवसीय दौरे पर चतरा में रहेंगे। इस दौरान वह जल शक्ति अभियान के तहत “कैच द रेन” अभियान के तहत हुए कर्यो की क्षेत्र भ्रमण कर समीक्षा करेंगे एवं क्षेत्र भ्रमण उपरांत अपर सचिव द्वारा जिला स्तरीय पदाधिकारियों संग समीक्षा बैठक भी आयोजित है। वहीं राज्य के श्रम नियोजन प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग मंत्री श्री सत्यानन्द भोक्ता का 25 जुलाई 2022 एवं 28 जुलाई 2022 को चतरा जिला का दौरा प्रस्तवित है, इस दौरान मंत्री द्वारा चतरा जिला के विकास से संबंधित जिला स्तरीय समीक्षात्मक बैठक किया जाएगा। इसके अलावे 28 जुलाई 2022 को मंत्री की अध्यक्षता में प्रतिनिधियों का एक दिवसीय प्रशिक्षण सह कार्यशाला आयोजित है, जिसमें जिला परिषद के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं सदस्य, नगर परिषद के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सभी वार्ड पार्षद, सभी प्रमुख, सभी उपप्रमुख, सभी पंचायत समिति के सदस्य, सभी मुखिया सम्मिलित होंगे।

Leave a Response