Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Saturday, October 18, 2025
Chatra News

मनीषा देवी प्रमुख व महमूद खान बने उपप्रमुख लावालौंग प्रखंड से ये दोनो निर्विरोध चुने गए

लावालौंग: प्रखंड क्षेत्र के लिए 14/6/22 मंगलवार को प्रमुख तथा उप प्रमुख एवं उप मुखिया के लिए प्रखंड कार्यालय के परिसर के सभागार में अप्रत्यक्ष रूप से मतदान किया गया। संपूर्ण निर्वाचन कार्य सिमरिया अनुमंडल पदाधिकारी सुधीर कुमार दास के नेतृत्व में किया गया। तथा मुखिया सपथ एवं उपमुखीय तथा वार्ड सदस्यों का प्रखण्डविकास पदाधिकारी अमित कुमार के देख देख में की गई। मतदान के दौरान पंचायत समिति में लावालौंग पंचायत समिति सदस्य मनीषा देवी के अलावा किसी और भी व्यक्ति ने नामांकन नहीं डालने के कारण उन्हें लावालौंग प्रखंड का निर्विरोध प्रमुख बनाया गया। वहीं हेडुम पंचायत से विजयी घोषित हुए पंचायत समिति सदस्य महमूद खान को उप प्रमुख बनाया गया। इधर लावालौंग पंचायत से वार्ड सदस्य समाजसेवी मुकेश कुमार यादव मदनदीह निवाशी की पत्नी रीता देवी भी निर्विरोध उप मुखिया बनाई गई। निर्वाचन के बाद सभी प्रतिनिधियों को अनुमंडल पदाधिकारी सुधीर कुमार दास ने सर्टिफिकेट प्रदान करते हुए पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। सभी नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों ने तत्काल बिजली,पानी,सड़क, शिक्षा,स्वास्थ्य को लेकर तथा प्रखण्ड एवं पंचायत के सर्वांगीण विकास के दावे किए। और कहा कि हर एक अंतिम व्यक्ती तक विकास को पहुंचाया जायेगा।

*मो० साजिद, लावालौंग*
 

Leave a Response