Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Tuesday, July 8, 2025
Chatra News

बीसी संचालक ने वृद्ध के गटके नौ हजार रूपये,भुतभोगी ने दिया आवेदन

प्रतापपुर प्रखंड में इन दिनो दूसरे के खाते से पैसा उड़ाना एवं निकालना आम बात हो गया है। यहां तक कि लोग वृद्ध महिला को भी पेंशन के पैसे नही छोड़ रहे हैं। दरसल मामला सिदकी पंचायत के सतबहिनी के एक वृद्ध महिला तेतरी देवी का है। वृद्ध महिला के खाता में पैसा जांच करने के नाम पर बभने (चण्डीस्थान) फ्राउड बीसी संचालक प्रकाश कुमार पिता शंकर साव नें वृद्ध तेतरी देवी के नौ हजार रूपये गटक गया है। इस संबंध में भुतभोगी तेतरी देवी ने थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। भुतभोगी ने आवेदन मे लिखी है,कि मेरे खाता में प्रत्येक माह वृद्धापेंशन की राशि आता था। प्रत्येक माह अपनी पेंशन की राशि जांच कराने के लिए प्रकाश कुमार के पास आती थी। लेकिन वो अंगूठे लागवाकर कहता था कि आपका पैसा अभी नही आया है।इसी तरह से वो नौ माह तक झूठ बोलकर पैसे की निकासी कर रहा था। थक हार मै बैंक जाकर मिनी स्टेटमेंट निकाला तब पता चला कि पेंशन की निकासी किया गया है। मालूम हो कि प्रकाश कुमार पैसा निकासी करने के नाम पर कमिशन वासूली करता था। वृद्ध महिला ने कारवाई की मांग किया है। सत्येंद्र कुमार

Leave a Response