चतरा/गिद्धौर:प्रखण्ड के कई गांवों में अवैध बिजली जलाने को लेकर बिजली विभाग द्वारा सघन छापेमारी चला कर पंद्रह लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। छापेमारी में बरमपुर और बारिसाखी के लोकनाथ दांगी, गिरजानंद पांडे, निर्मल पांडे , गौतम पांडे , विशुन यादव, भुनेश्वर यादव, उमेश पांडे, सीताराम दांगी, सूरज दांगी ,मुकेश दांगी, रोहित दांगी,श्याम कुमार दांगी,रविन्द्र ठाकुर,टीकम साव और मो.इकबालअंसारी के विरुद्ध बिजली विभाग के कनीय अभियंता तरुण कुमार ने मामला दर्ज कराया है। आगे जेई ने बिजली चोरी करने वाले लोगों को चेताया है कि अवैध बिजली जलाने वालों पर कड़ी से कड़ी छापेमारी अभियान चला कर कार्रवाई किया जाएगा ।अन्यथा लोग अपना अपना बिजली कनेक्शन लेकर हीं बिजली का उपयोग करें। छापेमारी में संतोष कुमार , महावीर दांगी,रमेश तिर्की सामिल थे
add a comment