प्रतापपुर पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान प्रतापपुर-गजवा मुख्य पथ से सेन्टरो कार में लदे 344 अवैध केन बीयर को बरामद किया है। जप्त वाहन एवं बीयर को प्रतापपुर थाना लाया गया।इस संबंध में थाना प्रभारी बिनोद कुमार ने बताया कि क्रॉईम को रोकने के लिए बुधवार को देर संध्या में प्रतापपुर-गजवा स्थित बरवाकोचवा पुल के पास वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इस दौरान प्रतापपुर की ओर से एक उजला रंग का सेन्ट्रो कार(JH01AA 3567) आ रहा था। जिसको रोककर जांच किया गया तो सेन्ट्रोकार में 344 केन बीयर रखा हुआ था। हालांकि पुलिस को देखते ही कार चालक पहले ही जंगल का फायदा उठाकर भाग चुका था।पुलिस ने वाहन एवं बीयर को जप्त कर लिया है। थाना कांड संख्या 26/22 में उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर लिया गया है। मालूम हो कि बिहार राज्य का फायदा उठाकर बड़े पैमाने पर शराब दूकान से ले जाकर शराब बिक्री किया जाता है। इस वाहन चेकिंग अभियान में थाना प्रभारी बिनोद कुमार,सअनि एलबी पासवान के अलावे जिला बल के जवान शामिल थे। सत्येंद्र कुमार
add a comment