Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Friday, October 17, 2025
Chatra News

नगर भवन चतरा में जिले भर के पीडीएस दुकानदारों के कार्यशाला में उपायुक्त ने दुकानदारों को दिए कई निर्देश

चतरा नगर भवन में जन वितरण प्रणाली विक्रेताओं के आयोजित एक दिवसीय कार्यशाला में बतौर मुख्य अतिथि उपायुक्त श्री अबु इमरान शामिल होकर दीप प्रज्वलित कर कार्यशाला का शुभारंभ किये।

उपायुक्त ने अपने संबोधन में कहा की यह कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य राज्य सरकार एवं केंद्र सरकार द्वारा संचालित योजनाओं जिससे शत प्रतिशत कार्डधारी को लाभान्वित किया जा सके से संबंधित जानकारी हेतु आयोजन किया गया है । साथ ही उपस्थित सभी पीडीएस दुकानदारों को हिदायत देते हुए कहा कि गरीब योग्य कार्डधारीयों को अनाज सही तौल में दें और खुद भी गोदाम से अनाज उठाव के समय अनाज सही तौल कर के लें। अगर गोदाम के द्वारा आपको अनाज कम उपलब्ध कराया जाता है तो इसकी सूचना अविलंब संबंधित पदाधिकारी को दे।उन्होंने आगे कहा कार्ड धारकों के राशन में कटौती की शिकायत मिलने पर बर्दास्त नहीं की जाएगी। उन्होंने दुकानदारों को समझाते हुए कहा आप सभी लोग ध्यान दे ,जो कार्डधारी है वे बहुत निहायत गरीब हैं। उठाव किए गए राशन पर ही कई परिवार निर्भर है। इस तरह के गरीब लोगों का हक मारना शोभनीय नहीं है। अगर आप सभी दुकानदारों से गलत तरीके से कोई पैसे की मांग करता है या डराता धमकाता है तो इसकी सूचना जिला को दीजिए। अविलंब उसपे कार्रवाई की जाएगी।

*जिला आपूर्ति पदाधिकारी द्वारा दी गई विस्तृत जानकारी*

जनगणना 2011 के अंतर्गत राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम, 2013 के अंतर्गत कुल 187675 हाउसहोल्ड्स परिवारों को आच्छादित किया जा चुका है। कुल जनसंख्या 1042886 के विरूद्ध 888951 व्यक्ति आच्छादित है, जिसका प्रतिशत 85.23% है।

*राशन कार्ड* 

राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम-2013 के प्रावधानों के अन्तर्गत जिले में पूर्वविक्ता प्राप्त गृहस्थ परिवारों को अबतक 149169 राशन कार्ड (गुलाबी कार्ड) एवं अन्त्योदय अन्य योजना के लिए अबतक 38506 परिवारों को राशन कार्ड (पीला कार्ड) मुहैया कराया गया है। पीएचएच कुल कार्ड 149165 का कुल सदस्य 732044 व्यक्तियों को प्रति सदस्य 5 किलोग्राम की दर से खाद्यान्न (चावल/गेहूँ) तथा एएवाई कुल कार्डधारी 38506 परिवारों को प्रति कार्ड 35 किलोग्राम खाद्यान्न प्रतिमाह 1.00 रूपये प्रति किलोग्राम की दर से लाभान्वित किया जा रहा है।

*प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना* :- प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत पीएचएच एवं एएवाई के लाभुकों को राशन कार्ड में अंकित लाभुकों के अनुसार प्रत्येक व्यक्ति को प्रत्येक माह 5 किलोग्राम खाद्यान्न (चावल + गेहूँ)मुफ्त में दिया जा रहा है ।

*हरा राशन कार्ड*:- झारखण्ड राज्य खाद्य सुरक्षा योजन के तहत (ग्रीन राशन कार्ड) कुल 18030 है। जिसमें परिवारों की कुल संख्या 49075 है। इस योजना अन्तर्गत विभागीय पत्रांक-2754/रांची, दिनांक- 14.09.2022 से 42407 लाभुकों का नये राशन कार्ड बनाने का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। उक्त सभी परिवार के सदस्यों को 05 किलोग्राम खाद्यान्न प्रत्येक माह 01.00 रूपये की दर से जनवितरण प्रणाली विक्रेता के माध्यम से उपलब्ध कराया जाता है।

*सफेद कार्ड* :- इसके तहत जिले में कुल 8721 कार्डधारियों के परिवारों को किरासन तेल नगरपालिका क्षेत्र में 1.00 लीटर एवं ग्रामीण क्षेत्र में 1.00 लीटर प्रति कार्ड किरासन तेल मुहैया कराया जा रहा है।

*चीनी* :- जिले में प्रत्येक एएवाई कार्डधारियों को 01 किलोग्राम चीनी प्रति किलोग्राम 27.50 रूपये अनुदानित दर पर उपलब्ध कराया जाता है। माह अप्रैल 2022 से जून 2022 तक का चीनी का आवंटन प्राप्त है। जिसका वितरण कराया जा रहा है।

*नमक* जिले में प्रत्येक पीएचएच, एएवाई एवं ग्रीन राशन कार्डधारकों को 01 किलोग्राम नमक प्रतिमाह 01.00 रूपये किलोग्राम अनुदानित दर पर उपलब्ध कराया जाता है। माह जनवरी 2023 से मार्च 2023 तक का नमक का आवंटन प्राप्त है। जिसका वितरण कराया जा रहा है।

*पी०टी०जी० डाकिया योजना* :- पी०टी०जी० डाकिया योजना अन्तर्गत जिले में प्रति माह 1414 अन्त्योदय परिवारों को प्रति परिवार 35 किलोग्राम चावल का पैकेट तैयार कर इनके घर तक पहुंचाया जाता है।

*किरासन तेल* :- जिले के सभी राशन कार्डधारियों यथा-PHH, AAY, Green एवं सफेद कार्डधारियों को नगरपालिका क्षेत्र में 1 लीटर एवं ग्रामीण क्षेत्र में 1 लीटर प्रति कार्ड किरासन तेल उपलब्ध कराया जाता है।

*सोना- सोबरन धोती, साड़ी योजना* :- इस योजना के तहत एनएफएसए एवं जेएसएफएसएस के लाभुकों को छः माह के अन्तराल पर एक वर्ष में दो बार एक धोती / लुंगी एवं एक साड़ी 10 / – रू० प्रति अदद् की दर से पीडीएस विक्रेताओं के माध्यम से उपलब्ध कराया जा रहा है। वित्तीय वर्ष 2021-22 द्वितीय छमाही के लिए कुल 194292 वस्त्र प्राप्त हुए थे। जिसके विरूद्ध 171757 वस्त्रों का वितरण किया गया है, अवशेष का वितरण किया जा रहा है।

उक्त कार्यशाला में उप विकास आयुक्त उत्कर्ष गुप्ता, अनुमंडल पदाधिकारी चतरा मुमताज अंसारी, डीआरडीए निदेशक अरुण कुमार एक्का, जिला आपूर्ति पदाधिकारी सलमान जफर खिजरी, सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी, जनवितरण दुकानदार के अध्यक्ष/ उपाध्यक्ष, सभी जन वितरण दुकानदार समेत अन्य सभी संबंधित उपस्थित थे।

Leave a Response