Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Friday, October 17, 2025
Chatra News

देवकुन्डी गांव में बैगा बिरहोर आदिम जनजाति के बच्चो व परिवारो को बनाया गया निशुल्क आधार।

प्रतापपुर प्रखंड के अति पिछडे गांव व बैगा बिरहोर जनजाति के शरण स्थल देवकुंडी गांव मे बीडीओ मूरली यादव व डीईओ जितेन्द्र सिन्हा के आदेश पर गांव के आदिम जनजाति परिवारो समेत उनके बच्चो को नया आधार बनाया गया ।मौके पर ब्लौक ऑपरेटर के द्वारा कुल 60 बैगा बिरहोर आदिम जनजाति व उनके बच्चो को नि: शुल्क आधार बनाया गया ।मौके पर मुखिया प्रतिनीधि बसंत पासवान भी शामिल थे। मौके पर मुखिया प्रतिनीधि बसंत पासवान ने बताया कि देवकुंडी मे बैगा बिरहोर आदिम जनजाति का शरण स्थल है।ये बहुत ही शांत स्वभाव के होते है।इन्हे शुरूआत से आधार नही बनाया गया था।जिससे राशन वितरण,बच्चो को मिलने वाली छात्रवृति सहित सरकारी योजनाओ मे काफी परेशानी हो रही थी।बीडीओ व डीईओ के आदेश पर सोमवार को ब्लौक आधार ऑपरेटर के द्वारा लोगो का आधार बनाया गया साथ ही कई अन्य लोगो का आधार अपडेट किया गया ।

Leave a Response