दसवीं एवं बारहवीं की बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कुल 425 छात्र छात्राओं को किया गया सम्मानित
चतरा कॉलेज चतरा में दैनिक भास्कर द्वारा आयोजित दसवीं एवं बारहवीं की बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं के सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि मंत्री श्रम नियोजन प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग झारखंड सरकार श्री सत्यानंद भोक्ता, उपायुक्त श्री अबु इमरान शामिल हुएं। कार्यक्रम में सर्व प्रथम माननीय मंत्री श्री सत्यानंद भोक्ता, उपायुक्त श्री अबु इमरान द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इसके पश्चात दसवीं और बारहवीं की बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कुल 425 छात्र छात्राओं को मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। वहीं छात्र छात्राओं के आगे की पढ़ाई और लक्ष्य की जानकारी लेते हुए उत्साहवर्धन भी किया।
उक्त मौके पर 20 सूत्री उपाध्यक्ष प्रभु दयाल यादव, दैनिक भास्कर के जिला ब्यूरो नौशाद आलम, संवाददाता जफर परवेज, क्राइम रिपोर्टर विपिन सिंह, छात्र छात्राओं के अभिभावक समेत अन्य सभी संबंधित उपस्थित थे।