Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Tuesday, July 8, 2025
Dhanbad News

डिशरगढ़ त्रिशक्ति महिला मंडल मुगमा शाखा द्वारा एग्यारकुंड में 51 जरूरतमंदों के बीच बांटे जरूरत के समाग्री

डिशरगढ़ त्रिशक्ति महिला मंडल द्वारा मंगलवार को एग्यारकुंड उत्तर पंचायत सचिवालय में 51 जरूरतमंदों के बीच सूखा खाद्य सामग्री सहित जरूरत के समान का वितरण किया गया। इस दौरान कोरोना महामारी के गाइडलाइन का पालन करते हुए गरीब व असहाय जरूरतमंदों को खाद्य समाग्री दिया गया। सारे समाग्री को टेबुल पर सजा दिया गया था। जिसे बारी – बारी से लाभुकों ने थैले में समाग्री लिया। महिलाएं समाग्री पाकर काफी खुश दिखी। मौके पर उपस्थित रश्मि रामा ने बताई की डिशरगढ़ त्रिशक्ति महिला मंडल के अध्यक्षा पूनम मिश्रा एवं मुगमा शाखा की अध्यक्षा अर्चना सिंह के निर्देश पर कोरोना महामारी के गाइडलाइन का पालन करते हुए जरूरतमंदों के बीच को सूखा खाद्य सामग्री चावल, आटा, दाल, तेल, मसाला, मास्क, थैला, साबुन एवं कंबल दिया गया है। वही पंचायत के मुखिया सह कार्यकारी प्रधान काकुली मुखर्जी ने डिसरगढ़ त्रिशक्ति महिला मंडल मुगमा शाखा के सदस्यों को धन्यवाद दी। इस दौरान डिसरगढ़ त्रिशक्ति महिला मंडल के आशा राय, सुगम भूषण, सुधा टोप्पो शामिल थे।

Leave a Response