चतरा जिले के टंडवा में अपनी 3 सूत्री मांगों को लेकर बीते 14 माह से आंदोलित रैयतों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया है। बीच-बचाव में ग्रामीणों और पुलिस के बीच जमकर हुआ पथराव । पुलिस ने आंसू गैस भी छोड़े है। टंडवा में संचालित एनटीपीसी परियोजना परिसर की घटना। प्रशाशन ने आंदोलनकारियों के धरनास्थल को जेसीबी की मदद से किया ध्वस्त। पथराव में दर्जनों लोगों के घायल होने की संभावना। तो हम सबसे बड़ी खबर बता रहें हैं आपको टंडवा से जहां पर पुलिस और ग्रामीणों के बीच पथराव शुरु होवा है बता देगी चंद दिनों पहले वहां आजसू सुप्रीमो सुदेश कुमार महतो भी आंदोलनकारियों के बीच गए थे पर आज वह नजारा बिल्कुल बदल गया है तस्वीरों में आप साफ़ देख पा रहे हैं अभी का नजारा आगे भी हम जानकारी देते रहेंगे
add a comment