टंडवा एवं चन्द्रीगोबिन्दपुर के 10 आजिविका ग्राम संगठन के युवतियों को शाही एक्सपो प्रशिक्षण संस्थान हजारीबाग भेजा गया
प्रतापपुर प्रखंड के टंडवा एवं चन्द्रीगोबिन्दपुर गांव के आजिविका ग्राम संगठन की दस युवतियों को रविवार को जेएसएलपीएस के प्रबंधक नीरज सिंह के नेतृत्व में हजारीबाग शाही एक्सपो प्रशिक्षण केन्द्र हजारीबाग भेजा गया।सभी युवतियों को शाही एक्सपो प्रशिक्षण संस्थान के द्वारा कौशल विकास योजना अन्तर्गत दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना अन्तर्गत प्रशिक्षित किया जाएगा ।संस्थान के निदेशक पुष्कर भारद्वाज के देखरेख में सभी युवतियों को तीन माह का आवासीय प्रशिक्षण दिया जाएगा, जहां पर युवतियों को सिलाई,बिनाई,कटाई,कम्पयुटर सहित बोलचाल की भाषा के लिए स्पोकेन इंगलिश ,सहित कई अन्य प्रकार के टेकनिकल प्रशिक्षण देकर प्रशिक्षित किया जाएगा ।साथ ही देश के विभिन्न कम्पनियों में नौकरी दिलाने का कार्य किया जाएगा । मौके पर जेएसएलपीएस के प्रबंधक नीरज सिंह ने बताया कि झारखंड राज्य आजिविका संस्थान के निर्देश पर आजिविका ग्राम संगठन को हर तरह से आगे बढाने का कार्य किये जा रहे है,संगठन की महिलाओ को बैंको से समय समय पर बैंको से ऋण मुहैया कराकर रोजगार का सृजन दिलाने,कृषि,बागवानी, दीदीबाडी, नर्सरी सहित कई कार्य कराकर महिलाओ को आगे बढाने तथा उन्हें आजिविका के क्षेत्र मे विकास करने का कार्य कराया जा रहा है।समय समय पर आजिविका ग्राम संगठन के द्वारा बेरोजगार युवतियों को कौशल विकास योजना के तहत प्रशिक्षण देकर रोजगार दिलाने का काम किया जा रहा है ।जिन दस युवतियों को शाही एक्सपो प्रशिक्षण संस्थान हजारीबाग भेजा गया उनमें प्रमिला कुमारी, हेमा कुमारी, पूजा कुमारी, रेखा कुमारी, सोनी कुमारी, झीमी कुमारी, सीता कुमारी, किरण कुमारी प्रमिला कुमारी एवं सुनिता कुमारी शामिल हैं। सत्येंद्र कुमार