Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Saturday, October 18, 2025
Chatra News

जेएसएलपीएस आजीविका वनोपज मित्र का एक दिवसीय प्रशिक्षण लावालौंग के मंधानिया में किया गया

लावालौंग: प्रखण्ड क्षेत्र अन्तर्गत आज दिनाँक 3/3/2022 को मंधनिया संकुल के प्रशिक्षण कक्ष में आजीविका वनोपज मित्र का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण में मुख्य रूप से पलाश के पेड़ो में लाह की खेती कर सखी मंडल की दीदी कैसे अपना आमदनी बढ़ा सकती है,इस पर विस्तार से जानकारी दिया गया। उपस्थित लोगों को लाह की खेती से संबंधित आधारभूत जानकारी उप्लब्ध करवाया गया। इस कार्यक्रम में प्रखंड के 25 गांव से 25 वनोपज मित्र ने भाग लिया। प्रशिक्षक के रूप में कुणाल चौधरी, रामराज प्रसाद थे। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में JSLPS लावालौंग के सभी कर्मी ने सहयोग किया। *मो० साजिद, लावालौंग*

Leave a Response