इटखोरी महोत्सव के अंतिम शाम एक से बढ़कर एक कलाकारों ने गीत संगीत और भजन की प्रस्तुति दी, यहां सबसे पहले अनुज्ञा शर्मा ने गणेश वंदना से सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुरुआत की, इसके बाद कस्तूरबा गांधी के बच्चियों ने डांडिया नृत्य प्रस्तुत की, फिर बीएसएफ हजारीबाग के जवानों ने खूब भजन गाए, वही चतरा कस्तूरबा गांधी और मयूरहंड कस्तूरबा के बच्चियों ने भी बेहतरीन भजन पर नृत्य की प्रस्तुति दी, इसके बाद सिमरन डांस एकेडमी चतरा ग्रुप ने सामूहिक नृत्य किया, चतरा ग्रुप के बच्चियों ने कत्थक कथक की प्रस्तुति दी इटखोरी से संतोष कुमार दास की रिपोर्ट
add a comment