Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Tuesday, July 8, 2025
Chatra News

चतरा पुलिस ने 43 पेटी अवैध शराब व एक बोलोरो के साथ एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार

चतरा पुलिस लगातार एक्शन में दिख रही है अफीम तस्करों के विरुद्ध के साथ-साथ अवैध शराब तस्करों का भी कमर तोड़ते नजर आ रही है चतरा पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन को मिली गुप्त सूचना के आधार पर मिनी शराब फैक्ट्री का किया खुलासा बता दें कि नशे के सौदागरों के विरूद्ध 24 घंटे के भीतर चतरा पुलिस की दूसरी बड़ी कामयाबी। एसडीपीओ अविनाश कुमार ने अपने प्रेसवार्ता में बताया कि एक मिनी शराब फैक्ट्री उठा मोड में चल रहा है इसकी सूचना पुलिस अधीक्षक को मिली सूचना को सत्यापित करते हुए की गई छापेमारी बता दें कि अवैध शराब की खेप के साथ दिनेश्वर दांगी को सदर थाना पुलिस ने ऊंटा मोड़ ईलाके से किया गिरफ्तार। जप्त अवैध शराब 43 पेटी में 500 एमएल का 1032 बोतल मैकडेवल अंग्रेजी शराब, पांच जार, 500 पीस बोतल का ढक्कन, 500 एमएल का 50 पीस खाली बोतल, 400 पीस मैकडेवल का स्टिकर, एक ड्राम व मोबाईल व तस्करी में प्रयुक्त बोलेरो जप्त किया गया । बिहार में थी नकली तैयार शराब खपाने की योजना।

Leave a Response