चतरा पुलिस अफीम तस्करों के विरुद्ध सख्त दिखता नजर आ रही है बता दें कि बड़े पैमाने पर अफीम से ब्राउन शुगर बनाने वाले केमिकल हुआ ब्राउन शुगर अफीम के साथ पिता समेत दो पुत्र को पुलिस ने गिरफ्तार किया बता दें कि पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन को मिली गुप्त सूचना के आधार पर करीब 25 लाख रुपये के ब्राउन शुगर कि खेप के साथ पिता व दो पुत्र गिरफ्तार हुआ है । पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन ने अपने प्रेसवार्ता में बताया कि एसडीपीओ अविनाश कुमार के नेतृत्व में गठित सदर थाना पुलिस की टीम ने की कार्रवाई। 740 ब्राउन सुगर, 100 ग्राम अफीम, 3 लाख 89 हजार नगद, 56 किलो 300 ग्राम अमुनियम नाइट्रेट, ब्रीजा कार, स्कूटी, डिजिटल वेटिंग मशीन व तीन मोबाइल फोन समेत अन्य दस्तावेज बरामद किया थाना क्षेत्र के लोवागड़ा इलाके से हुई पेशेवर तस्करों की गिरफ्तारी। पूर्व में भी अफीम तस्करी के मामले में जेल जा चुके हैं तीनों तस्कर। ।
add a comment