चतरा जिला इंकलाबी नौजवान सभा के जिला स्तरीय बैठक 14/7/2022 को पाराडी पंचायत में संपन्न हुई
चतरा जिला इंकलाबी नौजवान सभा के जिला स्तरीय बैठक 14/7/2022 को पाराडी पंचायत में संपन्न हुई बैठक में मुख्य रूप से प्रदेश उपाध्यक्ष शिव सिंह उपस्थित थे।
बैठक का संचालन चतरा जिला संयोजक मनोज कुमार प्रजापति ने किया।बैठक से पूर्व राष्ट्रीय व्यापी कार्यक्रम के तहत इंकलाबी नौजवान सभा का सातवें राष्ट्रीय सम्मेलन आगामी 10–11 सितंबर 2022 को झारखंड के नीलांबर-पितांबर नगर, डाल्टनगंज में होनी है। जिसके लिए पूरे देश भर में आर वाई ए गांव यात्रा अभियान चला रही है। जिसकी शुरुआत है आज 14 जुलाई 2022 को संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण कर सदस्यता करते हुए गांव की यात्रा की शुरुआत की गई
बैठक में ‘अग्निपथ भर्ती योजना वापस लेने और देश के संविधान’ लोकतंत्र व भाईचारे पर हो रहे हमले के खिलाफ देशव्यापी ‘गांव यात्रा चतरा जिले के 20 पंचायतों में अभियान चलाते हुए 5000 नौजवानों को आर वाई का सदस्य बनाने का निर्णय लिया बैठक में राज की हेमंत सरकार ने कोई कसर नहीं छोड़ी है 5000 रोजगार से दूर की बात हाल के दिनों में जिस तरह गिट्टी बालू की समस्या बढ़ रही है जिससे काफी लोग एक बार से वंचित होते नजर आ रहे हैं और प्रशासन तंत्र पूरी तरह से घूसखोरी लिप्त है। जिसे इंकलाबी नौजवान सभा कतई बर्दाश्त नहीं करेगी साथ ही बैठक के माध्यम से यह मांग करते हैं कि 15 दिनों के अंदर राज्य भर में बालू और गिट्टी के समस्या का निवारण नहीं किया गया तो आर वाई ए चरणबद्ध आंदोलन करेगी
नफरत का कारोबार बंद करो, सम्मानजनक रोजगार का प्रबंध करो! संप्रदायिक बुलडोजर राज के खिलाफ नौजवानों की एकता व भाईचारे को मजबूत करो
रेलवे सहित देश के तमाम सरकारी कंपनी संस्थानों को बेचने का फैसला वापस लो
अग्नीपथ भर्ती योजना वापस लो नौजवानों के भविष्य का बॉर्डर की सुरक्षा से खिलवाड़ बंद करो