Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Saturday, October 18, 2025
Chatra News

उपायुक्त ने कौलेश्वरी मंदिर का किया निरीक्षण,मंदिर परिसर को किया जाएगा विकसित,भक्तों और पुजारियों के आश्रय की होगी व्यवस्था:उपायुक्त

चतरा। चतरा के उपायुक्त अबु इमरान ने गुरुवार को हंटरगंज प्रखंड के विश्व प्रसिद्ध माता कौलेश्वरी मंदिर परिसर का औचक निरीक्षण किया।निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने श्रद्धालुओं और मंदिर के पुजारियों से मुलाकात की तथा उनकी समस्याओं से अवगत हुए।उन्होंने श्रद्धालुओं को आश्वस्त किया कि उनको दी जाने वाली हर संभव सुविधाओं की व्यवस्था की जाएगी। कहा कि मंदिर के मार्ग को और भी ज्यादा विकसित किया जाएगा। साथ ही सुरक्षा के लिए भी समुचित व्यवस्था की जाएगी। वहीं मंदिर के पुजारियों ने उपायुक्त से विद्युत व्यवस्था, ठहराने के लिए भवन और पेयजल की सुविधा के लिए गुहार लगाई। उपायुक्त श्री इमरान ने आश्वासन दिया कि जल्द ही इस दिशा में कारगर कदम उठाए जाएंगे।

Leave a Response