उपायुक्त ने कुंदा प्रखंड के धरती मांडर गांव में स्थित बिरहोर टोला पहुंच आदिम जनजाति के परिवारों से किया मुलाकात
चतरा उपायुक्त अबु इमरान ने आज कुंदा प्रखंड के धरती मांडर गांव में स्थित आदिम जनजाति से चर्चित स्थल बिरहोर टोला पहुंच वहां रह रहे लोगों से मुलाकात किया। इस दौरान उपायुक्त ने बिरहोर जनजाति परिवार के लोगो की गतिविधियों की जानकारी लिया। वहीं उपायुक्त ने उनकी समस्याओ से रूबरू हुये। उनसे उनके जीवन यापन, रहन सहन, क्रिया कलाप व काम काज से संबंधित जानकारी लिया। उक्त के अलावे उपायुक्त ने संबंधित कुंदा प्रखंड विकास पदाधिकारी को लोगों को पेंशन एवं राशन और आवास समेत अन्य सरकारी योजनाओं से जोड़ने हेतु निर्देश दिए। वहीं उपायुक्त ने बिरहोर टोला तक जाने सड़क मार्ग को मर्रम्मती कराने का निर्देश प्रखंड विकास पदाधिकारी और अंचल अधिकारी को दिया। इस दौरान मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी कुंदा,अंचल अधिकारी कुंदा समेत अन्य संबंधित मौजूद थे
add a comment