उपायुक्त की अध्यक्षता में झारखंड राज्य फसल राहत योजना(JRFRY) से संबंधित जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक संपन्न
चतरा समाहरणालय स्थित उपायुक्त कार्यालय कक्ष में उपायुक्त श्री अबु इमरान की अध्यक्षता में झारखंड राज्य फसल राहत योजना(JRFRY) से संबंधित जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक गई। बैठक में जिला सहकारिता पदाधिकारी द्वारा लाभुकों से कुल प्राप्त आवेदन 61254 को रखा गया इसमें जिला स्तरीय समन्वय समिति के द्वारा कुल 24314 आवेदन को सर्वसम्मति से किसानों को लाभान्वित करने हेतु अनुमोदित किया गया। इसमें चतरा प्रखंड के 8 पंचायत गिद्धौर के 6 पंचायत पत्थलगड्डा के 5 पंचायत हंटरगंज के 28 पंचायत प्रतापपुर के 18 कुंदा के 5 एवं लावालौंग के 8 पंचायत के किसान भाइयों को लाभान्वित किया जा रहा है। वहीं सहकारिता पदाधिकारी द्वारा जानकारी दी गई की किसानों के 30% से 50% तक फसल क्षति होने पर 3000 रुपया एवं 50% से अधिक क्षति होने पर 4000 रुपया दिया जाएगा। बैठक में उपायुक्त द्वारा सहकारिता पदाधिकारी को निर्देशित किया गया कि जो भी योग्य लाभुकों के आवेदन को आज अनुमोदित किया गया है। उसे जल्द से जल्द नोडल पदाधिकारी झारखंड रांची के लॉगिन में भेंजे जिससे सभी योग्य लाभुकों को झारखंड राज्य फसल राहत योजना से लाभान्वित किया जा सके। उक्त बैठक में अपर समाहर्ता पवन कुमार मंडल, जिला कृषि पदाधिकारी अशोक सम्राट, जिला सहकारिता पदाधिकारी नीलम कुमारी, जिला योजना पदाधिकारी अनूप कुमार समेत अन्य संबंधित उपस्थित थे।