Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Tuesday, July 8, 2025
Chatra News

अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस धूमधाम से मनाने तथा तैयारी की किया गया समीक्षा

प्रतापपुर प्रखंड के रिसोर्स सेन्टर मे सोमवार को अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस धूमधाम से मनाये जाने को लेकर एक बैठक का आयोजन किया गया ।तथा इसकी तैयारी की समीक्षा किया गया । जिसकी अध्यक्षता बीपीएम नीरज सिंह व संचालन सीसी मनोज कुमार ने किया ।बैठक मे प्रखंड के पांच कलस्टर एघारा रामपुर,बभने ,टंडवा, एवं घोरीघाट आजिविका संकूल संगठन के द्वारा धूमधाम धाम अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाने का निर्णय लिया गया जिसमे एघारा पंचायत का नेतृत्व सीसी विकेश व आजिविका संकुल संगठन की अध्यक्ष अनिता देवी, रामपुर पंचायत मे सीसी मनोज कुमार,आदर्श कुमार,पीआरपी अर्जुन साव व अध्यक्ष सुनिता कुमारी,बभने पंचायत मे सीसी शशिकांत व अध्यक्ष रेखा देवी,टंडवा पंचायत मे सीसी संदीप कुमार अध्यक्ष एव घोरीघाट पंचायत मे सीसी विकास कुमार ,पीआरपी राकेश कुमार,अध्यक्ष बबिता देवी के नेतृत्व मे 8 मार्च मंगलवार को अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जाएगा ।वही कसमार गांव स्थित एकलनारी सशक्ति संगठन की महिला आरती चौरसिया की अध्यक्षता मे एक बैठक किया गया जिसमे अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस हाई स्कूल के मैदान में आगामी 10 मार्च गुरूवार को मनाने का निर्णय लिया गया । बैठक मे सीसी,पीआरपी,एफटीसी,राजकुमार, करण कुमार समेत कई अन्य महिला शामिल थी। सत्येंद्र कुमार

Leave a Response