दस दिवसीय फुटबाल टूर्नामेंट का जिप उपाध्यक्ष ने किया उद्घाटनकहा खेल से मनुष्य का होता है सर्वांगीण विकास




चतरा: कान्हाचट्टी प्रखंड के तुलबुल पंचायत अंतर्गत डगडगवा मैदान में शनिवार को अंबेडकर स्पोर्ट्स क्लब द्वारा आयोजित दस दिवसीय फुटबाल टूर्नामेंट का विधिवत फीता काटकर उद्घाटन किया गया। उद्घाटन के मौके पर बतौर मुख्य अतिथि जीप उपाध्यक्ष बिरजू तिवारी एवं विशिष्ट अतिथि मुखिया प्रतिनिधि जय नंदन भारती बासुदेव यादव आदि मुख्य रूप से उपस्थित हुए। उद्घाटन मैच गढ़िया अमकुदर बनाम हेसाग टीम के बीच खेला गया। खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए श्री तिवारी ने कहा कि खेल से मानव का सर्वांगीण विकास होता है। उसमें भी फुटबॉल एक ऐसा खेल है। जिससे मनुष्य शारीरिक और मानसिक रूप से मजबूत होता है। उन्होंने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि युवा खिलाड़ी खेल को एक कैरियर के रूप में चुन सकते हैं। वहीं मुखिया प्रतिनिधि ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के खिलाड़ियों को इस तरह के टूर्नामेंट में प्रतिभा निखारने का अवसर प्राप्त होता है। वासुदेव यादव ने कहा कि खेल को खेल की भावना से खेलने चाहिए। इस मौके पर चंदन पासवान , करुण रविदास ,सीताराम यादव ,शंकर भारती ,सिकंदर सिंह खरवार, बालेश्वर रविदास, अवधेश कुमार सिंह , सहित दर्जनों लोग शामिल थे।