Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Friday, October 24, 2025
Chatra News

मॉल के कर्मी पर अश्लील वीडियो बनाने का आरोप, युवक हिरासत में , टंडवा पुलिस की जांच जारी ।

चतरा : टंडवा प्रखंड मुख्यालय स्थित एक निजी मॉल में बड़ा मामला सामने आया है। मॉल के एक कर्मी पर एक युवती ( ग्राहक) का अश्लील वीडियो बनाने का गंभीर आरोप लगा है। घटना के सामने आते ही पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया है।
घटना गुरुवार की बताई जा रही है, जब मॉल परिसर में चेंजिग रूम में मॉल के कर्मी का संदिग्ध गतिविधि को लेकर युवती के द्वारा शोर मचाने पर मॉल में हड़कंप मच गया। सूचना पर टंडवा पुलिस मौके पर पहुँची और संबंधित युवक से पूछताछ शुरू है ।

सूत्रों के मुताबिक, मॉल संचालक मामले को “मैनेज” करने में जुटे हैं ताकि विवाद दबाया जा सके तथा मॉल की बदनामी नहीं हो । हालांकि, पुलिस मामले की गहन जांच में लगी हुई है और तकनीकी साक्ष्य (मोबाइल एवं सीसीटीवी फुटेज) खंगाले जा रहे हैं।
इस सन्दर्भ में थाना प्रभारी अनिल कुमार ने बताया कि मामले की जांच जारी है। यदि आरोपों में सत्यता पाई जाती है, तो दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी। किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा। फिलहाल पुलिस ने आरोपी युवक का मोबाइल फोन जब्त कर लिया है और मॉल प्रबंधन से भी पूछताछ की जा रही है।

Leave a Response