Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Friday, October 17, 2025
Chatra News

युवक को पत्रकार को धमकी देना पड़ा महंगा, भेजा गया जेल

चतरा पुलिस ने टीबी मीडिया के पत्रकार को धमकी देने वाले युवक पप्पू यादव को गिरफ्तार कर लिया है। वह प्रतापपुर थाना क्षेत्र के महुगाई गांव का रहने वाला है। पुलिस ने युवक को उसके घर से गिरफ्तार किया है। यह जानकारी चतरा एसडीपीओ संदीप सुमन ने अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में दी। उन्होंने बताया की टीबी मीडिया में मनरेगा की खबर प्रकाशित करने के बाद पप्पू यादव ने पत्रकार को जान से मारने को धमकी दी थी। जिसके बाद पत्रकार के द्वारा प्रतापपुर थाना में मामला दर्ज कराया था।  जिसके बाद पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। एसडीपीओ ने बताया कि युवक अपराधिक प्रवृत्ति का है। उस पर कई मामले भी दर्ज है। छापेमारी अभियान में पुलिस निरीक्षक अमरदीप, पुलिस अवर निरीक्षक सह थाना प्रभारी कासिम अंसारी,सहायक अवर निरीक्षक बिरेन्द्र तिवारी व दुर्गाचरण बिरुआ शामिल थे।

Leave a Response