Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Monday, October 20, 2025
Chatra News

लावालौंग में मादक पदार्थों के खिलाफ जागरूकता को लेकर कार्यशाला का आयोजन

लावालौंग/चतरा : प्रखंड सभागार में शुक्रवार को मादक पदार्थों के दुष्प्रभाव और इससे बचाव को लेकर एक कार्यशाला सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अंचल अधिकारी सुमित झा ने की। इस अवसर पर पंचायत सचिव, रोजगार सेवक, स्वास्थ्य सहिया, सहिया दीदी सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।जिला स्तर से आए प्रशिक्षकों ने प्रतिभागियों को अफीम, ब्राउन शुगर, चरस जैसे घातक मादक पदार्थों के सेवन से होने वाले गंभीर दुष्प्रभावों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। साथ ही, सभी उपस्थित लोगों को मादक पदार्थों से दूर रहने की शपथ दिलाई गई।कार्यक्रम के दौरान “नशा को कहो ना, जीवन को कहो हां” का नारा जोरशोर से बुलंद किया गया। प्रशिक्षकों ने विशेष रूप से अभिभावकों को संबोधित करते हुए अपील की कि वे बच्चों और युवाओं को इस दिशा में जागरूक करें, ताकि आने वाली पीढ़ी इस विनाशकारी प्रवृत्ति से बच सके।
कार्यशाला का उद्देश्य समाज में नशा के खिलाफ जन-जागरूकता फैलाना और समग्र रूप से नशामुक्त वातावरण का निर्माण करना था। कार्यक्रम के दौरान जेएसएलपीएस बीपीएम रंजय गुप्ता,मुखिया नेमन भारती, विवेक सिंह, रामानुज संतोष एवं अन्य लोग मौजूद थे।

लावालौंग संवाददाता,मो० साजिद

Leave a Response