Chatra : लावालौंग प्रखंड के लावालौंग पंचायत क्षेत्र अन्तर्गत तेतरडीह स्थित सीएलएफ कार्यालय में शनिवार को आजीविका महिला संकुल स्ववलंबी सहकारी समिति लिमिटेड की ओर से वार्षिक आमसभा का आयोजन किया गया.जिसका उदघाटन बीपीएम रंजय कुमार, मुखिया नेमन भारती व शाखा प्रबंधक संदीप कुमार तथा उपमुखिया रीता देवी संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया.कार्यक्रम का संचालन JSL PS के संदीप कुमार ने किया। उपस्थित अतिथियों को सखी मंडल के लोगों ने बुक्के देकर सम्मानीत किया गया.मुखिया ने कहा कि ग्रामीण विकास विभाग द्वारा संचालित जेएसएलपीएस के माध्यम से गांव गांव में सखी मंडल(महिला समूह) से जोड़कर महिलाओं को कई योजनाएं से जोड़कर आत्मनिर्भर बनाने का काम कर रही है.आज महिला घर से बाहर निकल का हक व अधिक को अपना रहे है.कई महिला मनरेगा योजना से जुड़कर आत्मनिर्भर की ओर बढ़ रहे है।उन्होंने कहा कि लावालौंग बैंक से पांच करोड़ का ऋण महिलाओं को दिया गया है, जिससे कम ब्याज की दर पर ऋण लेकर व्यवसाय कर रही है। सखी मंडल के महिलाओं को मैं सम्मान करते है इनकी मदद के लिए 24 घँटे तत्पर्य हूँ।
इस कार्यक्रम में वित्तिय वर्ष 2023-24 का ऑडिट रिपोर्ट बीपीएम रंजय कुमार के उपस्थिती में प्राप्त भुगतान,आय-व्यय पढ़कर सुनाया गया एवं वित्तिय वर्ष 2024-25 का बजट आया अनुमोदन किया गया.आगामी वित्तिय वर्ष का कार्य योजना प्रस्तुत किया गया। इस मौके पर उपमुखिया रीता देवी,मांधनिया पंचायत समिति सदस्य रीना देवी,जीआरपी कंचन कुमारी, APS अनिता कुमारी, ग्राम संगठन सचिव तारा देवी,CLF अध्यक्ष चिंता देवी,CC बिंदु देवी, पूजा कुमारी, HTM सुनीता देवी, सेतू दीदी सोनी देवी, FL CRP ममता देवी,AW डिंपल देवी, सिंकु देवी,VAO अंजू देवी भारती,संकुल संगठन के अध्यक्ष, बीआरपी,लेखापाल समेत सखी मंडल के सैकड़ो महिला उपस्थित हुए
लावालौंग संवाददाता : मोहम्मद साजिद