Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Friday, October 24, 2025
Chatra News

वशिष्ट नगर ( जोरी) थाना प्रभारी ने किया ऐलान, पोस्ता अफीम की खेती पर लगेगी पूर्ण विराम,आधार कार्ड लेकर ही खाद बेचें बीज भण्डार के दुकानदार: थाना प्रभारी परमानंद कुमार मेहरा

चतरा: बुधवार को ( जोरी) वशिष्ठ नगर थाना प्रभारी परमानंद कुमार मेहरा ने अफीम की खेती की उन्मूलन को लेकर खाद बीज भंडार दुकानदारों के साथ थाना परिसर में एक अहम बैठक किया। जिसमें खाद बीज के दुकानदारों को थाना प्रभारी ने सख्त निर्देश दिया कि बिक्री करें तो क्रेता के आधार कार्ड तथा रजिस्टर मेंटेनेंस अवश्य करें। साथ ही साथ उन्होंने कहा कि पोस्ता की खेती के लिए सबसे जरूरी वस्तु खाद की अधिक आवश्यकता ही होती है, और खाद देकर ही अफ़ीम माफिया पोस्ता को नशीला बनाते हैं। अगर खाद बीच दुकानदार मदद करें तो निश्चित रूप से अफीम की खेती की उन्मूलन में हम सफलता पा सकते हैं, इसके बाद थाना प्रभारी परमानंद कुमार मेहरा तथा वन क्षेत्र के वन रक्षी संयुक्त रूप से डोर टू डोर खाद बीज के दुकानदारों के दुकान पर पहुंचकर एनडीपीएस एक्ट 47 का नोटिस उन सभी को सोपा।

संवाददाता, मो० साजिद

Leave a Response