Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Friday, October 24, 2025
Chatra News

स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत वशिष्ट नगर जोरी थाना परिसर में चलाया गया स्वच्छता अभियान थाना प्रभारी के नेतृत्व में सभी पदाधिकारी हुए सम्मिलित

चतरा: जिले के वशिष्ट नगर ( जोरी) थाना क्षेत्र अंतर्गत स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के तत्वाधान में थाना प्रभारी परमानंद कुमार मेहरा अपने सभी थाना पदाधिकारियों के साथ थाना परिसर में तथा क्षेत्र की पंचायत सचिवालय पर्यटन स्थल सार्वजनिक स्थल व अन्य जगहों का साफ सफाई अपने नेतृत्व में करवाई गई। रिमझिम बारिश होने के बावजूद भी थाना प्रभारी अपने जवानों व पदाधिकारियों के साथ ने सफाई पखवाड़ा में भाग लेने से पीछे नहीं हटे। जगह-जगह का साफ सफाई का काम किया है।और स्वच्छता पखवाड़ा में भाग लिया थाना प्रभारी परमानंद कुमार मेहरा ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि बीमारी को भगाना है तो स्वच्छता को अपनाना है।अपने आसपास गली नाली को साफ रखें।तो कभी भी बीमारी आसपास नहीं आयेगी।

Leave a Response