उपायुक्त की अध्यक्षता में मतदाता सूची के विशेष संछिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम से सम्बंधित बैठक सह प्रशिक्षण सम्पन्न



चतरा समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त श्री अबु इमरान की अध्यक्षता में मतदाता सूची के विशेष संछिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम(SSR-2024) से सम्बंधित बैठक सह प्रशिक्षण सम्पन्न की गई। बैठक में मतदाता सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण – 2024 एवं घर-घर सत्यापन सम्बंधित जानकारी दी गई। बैठक में जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी अरुण कुमार एक्का ने जानकारी देते हुए कहा कि 21जुलाई से 21 अगस्त 2023 तक सभी बीएलओ अपने-अपने पोषक क्षेत्र में घर-घर जाकर मतदाता सूची का सत्यापन कार्य पूर्ण करना सुनिश्चित करेंगे। मतदाता सूची में मतदाता का नाम सुधारना, नाम चढ़ाना एंव पता गलत रहने पर सुधार करने तथा मतदाता सूची से ब्लैक एंड व्हाइट तथा खराब गुणवत्ता वाली फोटो को हटाने और पन्ना सत्यापन करने की बात कही। साथ ही जानकारी देते हुए कहा किसी मतदाता की मृत्यु हो जाने पर उसका नाम सूची से नाम को विधिवत हटना है। उन्होंने कहा कि अपने क्षेत्र में घर घर जाकर शत-प्रतिशत मतदाता सूची का सुधार करना है तथा कार्य में किसी प्रकार की परेशानी होने पर अपने सुपरवाइजर से तथा प्रखंड स्तरीय निर्वाचन पदाधिकारी से संपर्क कर जानकारी हासिल कर सकते हैं। उपायुक्त श्री अबु इमरान ने मतदाता सूची में मौजूद डुप्लीकेसी समेत अन्य सभी कार्यों को बारीकी से करने का निर्देश दिया तथा मतदाता सूची का प्राप्त प्रारूप के अनुसार काम करना सुनिश्चित करने की बात कही। उन्होंने EVM सम्बंधित सभी जानकारी को पूर्ण रूप से समझते हुए ज्यादा से ज्यादा मतदाताओं को मतदाता सूची में जोड़ने का निर्देश दिया। बैठक में सभी ईआरओ/ एईआरओ तथा बूथ लेवल ऑफिसर (BLO) एवं बी०एल०ओ० सुपरवाईजर को अपने क्षेत्र अंतरगत सभी मतदान केंद्रो का रेशनलाइजेशन व भौतिक सत्यापन करने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही SSR-2024 के अंतर्गत 17 अक्टूबर से 30 नवंबर 2023 तक विभिन्न प्रकार के प्राप्त दावा पत्ती का निराकरण करते हुए पोर्टल के माध्यम से शत प्रतिशत शुद्ध सूची बनाने का निर्देश दिया।
उक्त बैठक में उप निर्वाचन पदाधिकारी अरुण कुमार एक्का, अनुमंडल पदाधिकारी मुमताज़ अंसारी, सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी/सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी व बूथ लेवल ऑफिसर (BLO) एवं बी०एल०ओ० सुपरवाईजर समेत अन्य संबंधित उपस्थित हुए ।