Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Friday, October 24, 2025
Chatra News

18 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ दो तस्कर गिरफ्तार भेजे गए जेल

Chatra : गिद्धौर पुलिस ने 18 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार किया यह जानकारी सिमरिया अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने प्रेस वार्ता मे दी उन्होंने बताया कि पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली थी के काला रंग का एसपी शाइन मोटरसाइकिल से दो व्यक्ति गिद्धौर से ब्राउन शुगर लेकर हजारीबाग जाने वाला है सूचना का सत्यापन व आवश्यक कार्रवाई हेतु सिमरिया अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में छापेमारी टीम का गठन किया गया टीम ने हजारीबाग चतरा मुख्यमार्ग पर दतुआ जंगल के पास एंटी क्राइम चेकिंग अभियान लगाया चेकिंग के दौरान दो व्यक्ति को 18 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार किया गया गिरफ्तार व्यक्ति में सौरभ कुमार दांगी पिता योगेंद्र प्रसाद चांपी थाना शेरघाटी जिला गया बिहार वर्तमान पता लोवागडड़ा सदर थाना चतरा एवं कृष्ण कुमार डांगी पिता अमेरिकन डांगी लोवागडड़ा सदर थाना चतरा का रहने वाला है इस संबंध में गिद्धौर थाना कांड संख्या 70/23 दिनांक 04/10/2023 को धारा 21/22/27/29 NDPS एक्ट दर्ज कर गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायिक रियासत में भेजा गया छापेमारी दल में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सिमरिया अशोक कुमार प्रियदर्शी गिद्धौर थाना प्रभारी गुलाम सरवर पुलिस अवर निरीक्षक रामदेव वर्मा एवं गिद्धौर थाना के शस्त्र बल शामिल थे

Leave a Response