चतरा जिला समाज कल्याण विभाग की ओर से पोषण भी, पढ़ाई भी विषय पर आंगनबाड़ी सेविकाओं का आयोजित तीन दिवसीय प्रशिक्षण बुधवार को संपन्न हो गया। प्रशिक्षण के बाद सभी सेविकाओं को प्रशिक्षण प्रमाण पत्र दिया गया। डीआरडीए प्रशिक्षण भवन में सभी छह बाल विकास परियोजना के 100-100 आंगनबाड़ी सेविकाओं के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है । प्रशिक्षण के बाद प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम में समर अभियान के डीआरडीए निदेशक अलका कुमारी ने सभी आंगनबाड़ी सेविकाओं को प्रशिक्षण में सीखे बातों को अपने आंगनबाड़ी केन्द्रों में जाकर उसे लागू कर अपने कार्य-दायित्व का निर्वहन अच्छे ढंग से करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि आप अपने ड्यूटी के दौरान बच्चों को ठीक से शिक्षा देना सुनिश्चित करें ताकि सुगमतापूर्वक बच्चे चीजों को सीखें, पहचाने और समझें। प्रशिक्षण में सेविकाओं को 3-6 वर्ष के बच्चों के सर्वागीण विकास, संज्ञानात्मक विकास, भौतिक विकास, रचनात्मक और सौंदर्य विकास, भाषा एवं साक्षरता विकास करने की जानकारी दी गई। प्रशिक्षक की भूमिका सिमरिया की महिला पर्यवेक्षिका माहे जबीं, टंडवा की अर्पणा मरांडी, इटखोरी की मंजु कुमारी, चतरा की महिला पर्यवेक्षिका आरती कुमारी एवं समर अभियान के क्षेत्रीय प्रबंधक शंभु बड़ाईक ने निभाई।
add a comment