Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Monday, October 20, 2025
Chatra News

दारोगा के बंद घर से 50 हजार नकद सहित गहने की चोरी

चतरा. शहर के वादी-ए-इरफा हड़वनिया निवासी जफर अली के घर शुक्रवार की रात चोरी हो गयी. चोरों ने दरवाजा का ताला तोड़ कर घर में प्रवेश किया और बक्सा का ताला तोड़ कर 50 हजार नकद व सोने चांदी के गहने की चोरी कर फरार हो गये. जफर अली पुलिस अवर निरीक्षक (दारोगा) के पद पर जमशेदपुर में हैं. रात में ही घर का दरवाजा का ताला टूटा देख आसपास के लोगों ने इसकी जानकारी फोन कर जफर अली को दी. जफर अली ने सदर पुलिस को घर में चोरी होने की जानकारी दी. सूचना पाकर पुलिस वहां पहुंची और मामले की जानकारी ली. दारोगा शनिवार की शाम घर लौटे. घर पर प्रवेश कर देखा तो 50 हजार नकद के अलावा सोने की दो अंगूठी, एक नथिया व चांदी का एक जोड़ा पायल गायब है. बताया कि जमशेदपुर में पुलिस अधीक्षक की विदाई सह सम्मान समारोह में थे, इस दौरान घर के आसपास के लोगो ने फोन कर चोरी की घटना की जानकारी दी. बताया कि चार दिन पूर्व ही परिवार के साथ घर बंद कर गये थे.

लगातार हो रही है चोरी की घटनाएं
चतरा शहर व आसपास के गांवो में चोरी की घटना लगातार बढ़ रही है. जिससे लोग परेशान है. पुलिस चोरी घटनाओं का उद्भेदन नहीं कर पा रही है. जिसके कारण चोरों का मनोबल बढ़ा हुआ है. चोर बंद घरों को निशाना बनाकर चोरी की घटना का अंजाम देकर फरार हो जा रहे हैं. लोगों ने नए पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार अग्रवाल से क्षेत्र में गश्ती बढ़ाने, चोरी की घटना पर अंकुश लगाने व चोरों के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की है. बता दे की टाइगर पुलिस शहर में सक्रिय नहीं है. टाइगर पुलिस को शहर के विभिन्न मोहल्ले में रात में गस्ती करना है, लेकिन टाइगर पुलिस शहर के मुख्य सड़कों पर दिखाई देते हैं. जिससे चोर चोरी की घटना को अंजाम देकर आसानी से फरार हो जा रहे हैं.

Leave a Response