Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Tuesday, October 21, 2025
Chatra News

राहगीरों के लिए मुसीबत बनी कान्हाचट्टी के दर्जनों सड़के!पांडेमहुआ से कान्हाचट्टी को जोड़ने वाली सड़क सैकड़ों गड्ढों में तब्दील, आवागमन प्रभावित।

Chatra : कान्हाचट्टी प्रखंड क्षेत्र की दर्जनों सड़क इन दिनों हो रहे लगातार बारिश के वजह से पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। जिसमें सबसे प्रमुख सड़क कान्हाचट्टी को पांडेमहुआ से जोड़ने वाली है, यह सड़क की लंबाई महज सात से आठ किलोमीटर ही होगी लेकिन यह सड़क इतना जर्जर स्थिति में है कि बरसात के समय में पैदल भी चलना मुश्किल है। यह सड़क करीब दो दर्जन से अधिक गांवों को कान्हाचट्टी मुख्य बाजार से जोड़ती है। प्रखंड के अलग-अलग पंचायत में भी कई सड़कों का यही हाल है जिसमें तुलबुल पंचायत के लारालुटुदग गांव की सड़क की भी कुछ यही हैं। स्थानीय ग्रामीणों ने कहा कि लगातार हो रही बारिश के वजह से इस बार सड़क पूरी तरह जर्जर हो गई है। जरूरी सुविधाओं के साथ बच्चों के स्कूल जाने में और एंबुलेंस आने जाने में काफी परेशानी हो रही है। वही ग्रामीणों ने कहा कि प्रशासन  को इस यतिशीघ्र ध्यान देकर सड़को को मरम्मत करनी चाहिए ताकि आम जानो की होने वाली असुविधा से लाभ मिल सके।

क्या कहते है प्रखंड प्रमुख।

कान्हाचट्टी प्रखंड प्रमुख इंदु कुमारी ने कहा कि इस बार लगातार बारिश के वजह से प्रखंड के कई प्रमुख सड़के जर्जर हो गई है। जिसमें कान्हाचट्टी बाजार से पांडेमहुआ की सड़क, राजपुर थाना मोड़ से पेलतौल मोड़ तक की सड़क प्रमुख है। यह सड़क करीब दो दर्जन से अधिक गांवों को कान्हाचट्टी मुख्य बाजार और राजपुर थाना से जोड़ती है। इन सड़कों को दुरुस्त करने की मांग चतरा उपायुक्त कीर्ति श्री जी के बीच रखा जायेगा, उम्मीद है बहुत जल्द प्रखंड वासियों को जर्जर सड़क की मुसीबत से निजात मिलेगी।

विकाश कुमार कान्हाचट्टी

Leave a Response